बुच्चाखेड़ी में डीएम-एसपी ने किया होलिका स्थल का निरीक्षण, 2013 में हुआ था झगड़ा


कैराना। गांव बुच्चाखेड़ी में डीएम व एसपी ने होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान लोगों से वार्ता करते हुए शांति व्यवस्था बरकरार रखने में सहयोग की अपील की।
रविवार को डीएम कसजीत कौर व एसपी विनीत जायसवाल क्षेत्र के ग्राम बुच्चाखेड़ी में पहुंचे। जहां उन्होंने होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने लोगों से भी वार्ता की। बताया जाता है वर्ष 2013 में होलिका के समय से पूर्व दहन को लेकर इस गांव में दो समुदाय के लोगों के बीच झगड़ा हो गया था। डीएम व एसपी ने लोगों से शांति व्यवस्था बरकरार रखने में सहयोग की अपील की। इस दौरान एसडीएम मणि अरोरा, सीओ व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे