अजगर को गले में डाल घूमता रहा युवक
मुजफ्फरनगर। वन विभाग की बड़ी लापरवाही सामले आई है। भोपा थाने के बेलड़ा मार्ग पर अजगर के साथ युवक को मौत का खेल खेलते देखा गया। जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमें युवक अजगर को गले में डालकर मंदबुद्धि का खेल खेलता दिख रहा है। इतना ही नहीं युवक अजगर को गले में डाल गांव में घूमता रहा। जिसके बाद ग्रामीणों ने युवक से अजगर को लेकर गंगनहर के पास छोड़ दिया।