सफाई नायक व कर संग्रहकर्ता के विवाद का पटाक्षेप

कैराना (शामली)। पालिका में सफाई नायक व कर संग्रहकर्ता के बीच चल रहे विवाद का पालिकाध्यक्ष व ईओ के हस्तक्षेप के बाद पटाक्षेप हो गया है।
   नगर पालिका परिषद कैराना में सफाई नायक राज कपूर ने कर संग्रहकर्ता वसीम अहमद पर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए गत दिवस कोतवाली कैराना पर उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराने हेतु सफाई कर्मियों के साथ नामजद तहरीर दी थी। यह आपसी विवाद पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी के पास पहुंचा था। इसी को लेकर शनिवार को पालिकाध्यक्ष नगर पालिका परिषद कैराना कार्यालय पहुंचे। जहां उन्होंने अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप की मौजूदगी में कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद का निपटारा करा दिया गया। वहीं, पालिकाध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने पालिका कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा के साथ करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मोहम्मद असलम प्रकाश लिपिक व दीपक कुमार सफाई नायक सहित आदि मौजूद रहे।
...............
Comments