काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के अंतर्गत निबंध एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन

👉 निबंध प्रतियोगिता में शुभम चौधरी एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में तमन्ना ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में उत्तर प्रदेश शासन के अनुपालन में काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह की पूर्व संध्या पर निबंध प्रतियोगिता एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया। निबंध प्रतियोगिता का विषय भारत के स्वतंत्रता संग्राम में युवा क्रांतिकारियों की भूमिका एवं महत्व रहा वहीं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में काकोरी ट्रेन एक्शन, मैनपुरी षड्यंत्र केस, 1857 से 1947 तक के स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं,स्थानों एवम आजादी के ज्ञात अज्ञात नायकों के विषयक बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए जिनमें छात्र-छात्राओं द्वारा उत्साह पूर्वक प्रतिभागिता की गई।
             बृहस्पतिवार को कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय की इतिहास परिषद एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेश कुमार अग्रवाल ने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले छात्र एवम छात्राओं को शुभाशीष प्रदान किया तथा उन्हें महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा ग्रहण कर राष्ट्र सेवा करने के लिए प्रेरित किया गया।
       डॉ डॉली, कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई ने काकोरी ट्रेन एक्शन की 100 वीं वर्षगांठ के अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के आयोजन के विषय में शासन के निर्देशों के विषय में छात्र एवं छात्राओं को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव के अंतर्गत 9 अगस्त 2024 से 9 अगस्त 2025 तक वर्ष पर्यन्त शहीदों को नमन करते हुए विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा जिससे युवा वर्ग एवं जन सामान्य भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शहीदों के बलिदान से परिचित हो सकें।
          इतिहास विभाग के प्रभारी डॉ संदीप कुमार ने प्रतिभागियों को काकोरी ट्रेन एक्शन के विषय में विस्तापूर्वक परिचित कराया। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में इस घटना के महत्व से भी उन्हें परिचित कराया। डॉ दीपक कुमार,असिस्टेंट प्रोफेसर इतिहास ने प्रतिभागियों को स्वतंत्रता आंदोलन से जुड़ी रोचक एवं महत्वपूर्ण घटनाओं से परिचित कराया।
     निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम चौधरी, द्वितीय स्थान उमंग, तथा तृतीय  मो. खालिद ने प्राप्त किया। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तमन्ना, द्वितीय स्थान प्रिया तथा तृतीय स्थान दीपा ने प्राप्त किया। विजेता प्रतिभागियों को महाविद्यालय द्वारा पुरुस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा। राष्ट्रगान के पश्चात कार्यक्रम का गरिमापूर्ण समापन हो गया।
......................
Comments