शान-ए-अहमद का क्या ठिकाना है,उनके ज़ेरे कदम ज़माना है।


👉 गत रात्रि अंजुमन गुलसितान ए उर्दू अदब कैराना की ओर से 9 वीं शेरी महफ़िल 
👉 क्षेत्र के गांव भूरा में हम्द नातिया महफ़िल का हुआ आयोजन
कैराना (शामली)। मदरसा जाहिदीया फेज ए कामिल गांव भूरा में महफिले हम्द व नाअत पाक का आयोजन किया गया।
      महफ़िल का आगाज़  कारी मोहम्मद नसीम ने कलाम- ए-पाक पढ़ कर किया। वहीं, गुलज़ार नज़र कैरानवी, कारी आस मोहम्मद इमाम बड़ी मस्जिद कसेरवा की नाते पाक से हुआ। नातिया महफ़िल की अध्यक्षता मौलाना इफ्तिखार उल हसन प्रबंधक मदरसा बाबा बंगाली वाला झिंझाना ने की।
        अंजुमन गुलसितान-ए-उर्दू अदब कैराना के शायर गुलज़ार नज़र, उस्ताद शायर जनाब आरिफ़ ख़ान कमर, डाक्टर सलीम अख्तर फ़ारुकी, कारी मुज़म्मिल, कारी मुदस्सिर, नफ़ीस अहमद आसी, ज़िया कैरानवी, मास्टर शकील अहमद शकील, दिलशाद खां आदि शायरों ने नातिया महफ़िल को अपने अपने नातिया कलाम सुना कर महफ़िल आये श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
        मुख्य रूप से प्रोग्राम में मौलाना मोहम्मद तालिब गोगवान, हाफिज अयूब शहर सदर झिंझाना, मौलाना मोहम्मद रागिब पावटी कला, मौलाना मोहम्मद वासिफ काउंसलर जमीयत यूथ क्लब शामली, मौलाना तनवीर पत्थरगढ़, कारी मोहम्मद सदीक मलकपुर, कारी यासीन इमाम मस्जिद मलकपुर, कारी नसीम जिडाना, मौलाना कोशान गंदराऊ, मौलाना अमीर गोगावान, कारी मोहम्मद साबिर मंडावर, कारी ओवैस बराला, कारी फरमान, हाफिज शमशाद, चौधरी जाहिद हसन, चौधरी इमरान, चौधरी इनाम चौधरी, बिलाल हाफिज इरफान इमाम चांद मस्जिद, कारी मोहम्मद शोएब कैराना, मौलाना फिरोज़ तीतरवाड़ा, हाफिज इमरान गढ़ी दौलत ,मौलाना कासिम कांधला, मौलाना मोहम्मद वासिल कन्वीनर जमीयत यूथ क्लब व महासचिव दीनी तालिमी बोर्ड जमीयत उलेमा जिला शामली आदि गांव के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
        वहीं, अंत में मौलाना इफ्तिखार उल हक ने मुल्क में अमन चैन शांति बनी रहे आदि की विशेष दुआ कराई।
.................
Comments