👉 पुलिस ने एक बाल अपचारी भी पकड़ा
👉 नाराज लोगों ने दी थी पलायन की चेतावनी
कैराना। पुलिस ने मारपीट कर हड्डी तोड़ने व जातिसूचक टिप्पणी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक बाल अपचारी पकड़ा गया। मामले में पुलिस की कार्यशैली से नाराज पीड़ित समेत दर्जनों परिवारों ने सामूहिक पलायन की चेतावनी दी थी।
नगर के मोहल्ला बिसातियान स्थित शिवपुरी खटिकान बस्ती निवासी नितिन कुमार के साथ गत 31 अक्टूबर को कुछ लोगों ने मारपीट कर दी थी। बचाव कराने आए चिकित्सक के साथ भी मारपीट करते हुए घायल कर दिया गया था। चार नवंबर को पीड़ित समेत खटीक समाज के दर्जनों लोग महिलाओं सहित गली के बाहर धरने पर बैठ गए थे। उन्होंने बैनर लगाकर सामूहिक रूप से पलायन करने की चेतावनी दी थी। उनका कहना था कि मामले में पुलिस ने केवल शांतिभंग की आशंका में कार्रवाई की, जिसके चलते आरोपियों को उसी दिन जमानत मिल गई। हालांकि, पुलिस ने उन्हें समझाकर धरना समाप्त कर दिया था। इसके अगले दिन मामले ने और तूल पकड़ लिया था तथा पीड़ितों से मिलने के लिए भाजपा नेता विनीत शारदा पहुंचे थे, जिन्होंने अधिकारियों से वार्ता कर रासुका के तहत कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भी सियासी व सामाजिक लोगों का आना—जाना लगा था। मामला सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने पांच घायलों का मेडिकल कराया था और मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर मुकदमे में हड्डी तोड़ने की धारा का इजाफा किया। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को प्रकरण में तीन आरोपियों फरमान, कफील व सुहैल को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा बाल अपचारी को भी पुलिस द्वारा पकड़ा गया है।
उधर, सीओ श्याम सिंह ने बताया कि एक बाल अपचारी है, जिसकी उम्र लगभग 15 वर्ष है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
......................