दूधमुंही बच्ची सहित 5 लोगों की निर्मम हत्या करने वाला 50 हजारी इनामी नईम पुलिस मुठभेड़ में ढेर
मेरठ। पुलिस ने एक वर्षीय बच्ची सहित परिवार के 5 लोगों की निर्मम हत्या करने वाले 50 हजार के इनामी बदमाश नईम को मुठभेड़ में ढेर कर दिया है। 
      मेरठ के लिसाड़ी गेट थानांतर्गत समर गार्डन क्षेत्र में ये मुठभेड़ आज तड़के 3 बजे हुई। नईम ने 8 जनवरी की रात अपने दत्तक पुत्र के साथ मिलकर अपने सौतेले भाई राजमिस्त्री मोईन, पत्नी आसमा और उनकी तीन बेटियों की पत्थर काटने वाली मशीन से निर्मम हत्या कर दी थी। अन्य राज्यों में भी नईम पर हत्या के मुकदमे दर्ज थे। मेरठ पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने जब नईम को घेर लिया तो उसने पुलिस पर गोलियां चलाना शुरू कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्यवाही के दौरान नईम घायल हो गया उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने नईम को मृत घोषित कर दिया।
     एसएसपी मेरठ विपिन ताडा के अनुसार नईम शातिर अपराधी था। लोग उसे नईम बाबा के नाम से जानते थे। वह दिल्ली और महाराष्ट्र में हत्याएं कर चुका था। हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद वह नाम, वेश और जगह बदलकर रहता था। हत्या करने के बाद बीवियां भी बदल लेता था।
============---------------------===========
Comments