टीबी से बचाव को संगोष्ठी आयोजित
कैराना (शामली)। संक्रामक रोग टीबी से बचाव के लिए संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
   बुधवार को कस्बे के पानीपत रोड स्थित मदरसा इशाअतुल इस्लाम में संक्रामक रोग टीबी (क्षय रोग) को लेकर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान टीबी पर्यवेक्षक डॉ. जरीफ अहमद ने बताया कि टीबी एक संक्रामक बीमारी है, जो मुख्य रूप से फेफड़ों को प्रभावित करती है, हालांकि यह शरीर के अन्य हिस्सों को भी प्रभावित कर सकती है।
.....................================.....................
Comments