उन्नाव। माखी थाना क्षेत्र के पुरवा गांव में शुक्रवार सुबह सिपाही वेद प्रकाश उर्फ सोनू का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिलने के बाद परिजनों ने दोस्तों द्वारा हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मौके से दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की है।बहराइच में तैनात सिपाही वेद प्रकाश डाक ड्यूटी पर आया था लखनऊ। वेद प्रकाश पुरवा गांव, माखी का रहने वाला था। 17 मई को लखनऊ पहुंचने के बाद वह अपने गांव आ गया, जहां गुरुवार रात अपने दो साथियों के साथ पार्टी करने गया था।
पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के अनुसार पार्टी के बाद दुकान की छत पर सोया था सिपाही। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि सिपाही और उसके दो दोस्त दुकान की छत पर रात में रुके थे। सुबह शव मिला, जिस पर चोटों के कई निशान थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलेगा मौत का रहस्य। सिपाही के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
________________________________________