शामली। जिला विद्यालय निरीक्षक शामली जे.एस.शाक्य ने बताया कि जनपद में कावड यात्रा के दृष्टिगत जिला अधिकारी, शामली अरविन्द कुमार चौहान के आदेानुसार जनपद के समस्त डिग्री कालेज / तकीनीकी संस्था /सी.बी.एस.ई. बोर्ड / आई.सी.एस.ई बोर्ड / मदरसा बोर्ड / माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त विद्यालयों में दिनांक 16.07.2025 से 23.07.2025 तक का अवकाश घोषित किया गया है।
कावड यात्रा के समय होने वाली अत्यधिक भीड के दृष्टिगत जनपद शामली के समस्त डिग्र कालेज / तकीनीकी संस्था / सी.बी.एस.ई. बोर्ड / आई.सी.एस.ई. बोर्ड / मदरसा बोर्ड / माध्यमिक शिक्षा परिषद एवं बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा 1 से 12 तक संचालित समस्त विद्यालयों में दिनांक 16 से 23 जुलाई 2025 तक का अवकाश घोषित किया जाता है। यदि उक्त अवधि में कोई विद्यालय खुला पाया जाता तो उसके विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही की जायेगी। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस मध्य किसी बोर्ड / विश्वविद्यालय की सम्पन्न होने वाली परीक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार सम्पन्न होती रहेगी।
===============================