नवोदय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का डीएम ने किया निरीक्षण





विकास भवन में स्थित विभिन्न विभागों का भी किया औचक निरीक्षण

शामली। जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने भैंसवाल रोड स्थित नवोदय विद्यालय के निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को जमकर फटकार लगाई।इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य मैं प्रयोग में लाई जा रही ईटों की गुणवत्ता की जांच करने के निर्देश दिए।उन्होंने निर्माण कार्य में तेजी लाकर समय से पूरा करने के निर्देश दिए।

        बुधवार को निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विद्यालय में 32 कक्षा कक्ष, प्रयोगशाला, मेडिकल कक्ष, स्टाफ रूम, प्रधानाचार्य आॅफिस, लाइबे्ररी, छात्रावास का निर्माण कार्य होते हुए पाया गया।इस दौरान निर्माण कार्य में ईंट, वे दीवारों पर किए जा रहे प्लास्टर गुणवत्ता खराब पाए जाने पर उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्टर मैनेजर को फटकार लगाई।साथ ही, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच करने का निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने वहां पर  डाइनिंग होम, कीचन, खेल मैदान आदि व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया तथा निर्माण कार्य में लगे कर्मचारियों को कार्य में तेजी लाकर समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की चेतावनी दी।इस दौरान प्रधानाचार्य बीसी पंत ने डीएम को जानकारी देते हुए बताया कि उक्त विद्यालय 24 एकड भूमि में निर्माणधीन हैं तथा इसके निर्माण का 20 जून 2020 तक पूरा हो जाएगा।

           इस दौरान सीडीओ शंभूनाथ तिवारी, पीडी ज्ञानेश्वर तिवारी, नवोदय विद्यालय के प्रधानाचार्य वीसी पंत, लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर आदि मौजूद रहे।

           निरीक्षण के अगले क्रम में जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने विकास भवन पहुंच कर डीआरडीए कार्यालय, समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय, एनआरएलएम कार्यालय व सीएमओ कार्यालय का भी निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।साथ ही, कार्यालय के बाहर विभाग के नाम की प्लेट लगाने के भी निर्देश दिए।




 


Comments