कैराना (शामली)। वैश्विक हाथ धुलाई दिवस के अवसर पर प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ मे बच्चों को ठीक ढंग से हाथ धोने का तरीका समझाया गया।
मंगलवार को सहायक अध्यापिका रीता चौहान ने बच्चों को समझया की अधिकतर बिमारी हमारे हाथो की गन्दगी से होती है। आज समाज को जागरूक करने के लिए विश्व हाथ धुलाई दिवस मनाया जाता है। इसे ग्लोबल हैंड वाशिंग डे के नाम से जानते हैं। आइए मिलकर संक्रमण को रोकने और स्वास्थ्य सेवा में रोगाणुरोधी प्रतिरोध का मुकाबला करने के प्रयासों को गति दें।
उन्होंने बताया कि मिटटी मे काम करते हुए हमारे हाथो मे बहुत से बिमारी के कीटाणु लग जाते हैं जो हमारी नंगी आँखों से दिखायी नही देते हैं। आपको समय समय पर सूक्ष्मदर्शी के द्वारा दिखाये जाते हैं। इसलिए हमे शौच जाने के बाद और खाना खाने से पहले हमे साबुन से अच्छी प्रकार से हाथ धोने चाहिए। हाथो मे साबुन लगाकर भली भांती हाथो को परस्पर रगड़ कर हाथ धोने चाहिए। इससे हमारे बीमार होने की सम्भावना बहुत कम रहती है।
जान है तो जहान है। संचारी रोगों की रोक थाम के लिए भी व्यक्तिगत सफाई के साथ साथ अपने परिवेश को साफ स्वच्छ रखें । इसलिए स्वच्छ रहे और स्वस्थ रहें । इस अवसर पर प्रधानाध्यापक राकेश सैनी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।
................................