यही चाहत यही ख़्वाब मेरा है, वहां चिराग जला दूं जहां अंधेरा है : राकेश सैनी
कैराना (शामली)। नगर क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ के प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने स्कूल चलो अभियान के अंतर्गत स्कूल के आस-पास की वंचित समाज की बस्तियों का दौरा किया। मौके पर मिले अभिभावको को समझाया की अब गरीबी पढ़ाई मे जरा भी बाधक नही है। सरकार पढ़ाई की हर जरूरत बच्चों को पूरा कर रही…