सघन मिशन इंद्रधनुष 20, जे०ई० टीकाकरण एवं जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन







 

शामली। जिलाधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सघन मिशन इन्द्रधनुष 20, जे0ई0 टीकाकरण एवं जिला स्वास्थ्य समिति कि बैठक का आयोजन किया गय। 

         शुक्रवार को आयोजित उक्त बैठक में डा0 संजय भटनागर मुख्य चिकित्सा अधिकारी शामली द्वारा बताया गया की जनपद में मिशन इन्द्रधनुष 20 में कुल 04 चरणो में संचालित किया जायेगा, जिसका अन्तिम चरण दिनांक 02 मार्च 2020 में प्रराम्भ होकर 01 सप्ताह तक चलाया जायेगा, यह राउण्ड जनपद के 04 ब्लांक (ऊन, कैराना, कांधला एवं थानाभवन) में संचालित किया जायेगा। राउण्ड में छुट हुये गर्भवती महिलाओ एवं बच्चो को चिन्हित कर टीकाकरण किया जायेगा, जिनको ब्लांक पर ए0एन0एम0 एवं आशा द्वारा सर्वे कर चिन्हित किया जा रहा है। वर्तमान मे जनपद पूर्ण प्रतिरक्षण टीकाकरण में 99.55 प्रतिशत है।                    तद्पश्चात जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमे जनपद की समस्त संचालित कार्यक्रम में अन्तर्गत डेस बोर्ड में पिछले माह से 68वी रैक से 9वी रैक पर पहुॅच गया है। जिन कार्यक्रमो में कम उपलब्धि एवं कम खर्चे किये जा रहे है, जिलाधिकार द्वारा उन कार्यक्रमो में प्रगति बढाने हेतु निर्देशित किया गया। उक्त समीक्षा बैठक में डा0 सुशील कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डा0 राजकुमार सागर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डा0 सफल कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, समस्त चिकित्सा अधीक्षक, आशुतोश श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, फईम अहमद डी0सी0पी0एम0 आदि मौजूद रहे है।