इकरा हसन ने संसद में रेल मार्ग का मुद्दा उठाया

👉 शामली से प्रयागराज व वैष्णों देवी के लिए भी ट्रेन संचालन की मांग
कैराना। सपा सांसद इकरा हसन ने संसद में पानीपत वाया कैराना होते हुए मेरठ तक जाने वाले रेलवे लाइन का मुद्दा उठाया है। इसके अलावा शामली से वैष्णों देवी ट्रेन संचालन की मांग की है।
        बृहस्पतिवार को कैराना लोकसभा सीट से सपा सांसद इकरा हसन ने आमजन से जुड़ी रेल की समस्याओं को सदन में उठाया है। उन्होंने संसद में बोलते हुए कहा कि पानीपत वाया कैराना मेरठ रेल मार्ग क्षेत्र  की जनता की लंबे समय से मांग चल रही है। कई बार सर्वे भी हो चुका है, लेकिन निर्माण की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ पा रही है। रेलवे लाइन निर्माण से क्षेत्र विकसित होगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि प्रयागराज में उच्च न्यायालय है, लेकिन वहां के लिए शामली से सीधी ट्रेन सुविधा नहीं है। तीर्थस्थल वैष्णों देवी के लिए भी ट्रेन नहीं है। उन्होंने ट्रेनों के संचालन की मांग की। 
      वहीं, दिल्ली-शामली-सहारनपुर रेल मार्ग पर ननौता व रामपुर में रेल फाटकों के ऊपर अधूरे रेल पुलों को शीघ्र पूरा करने के लिए और जनता को राहत देने के लिए रेल मंत्री का ध्यान आकर्षित कराया है।
..........................
Comments