पूर्व की सरकार के समय में उपद्रवियों के डर से जनपद शामली के व्यापारियों ने किया था पलायन , प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के पश्चात अब पलायन कर रहे हैं उपद्रवी: सीएम
शामली। प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद-शामली में आगमन के पश्चात् सर्वप्रथम पुलिस लाईन परिसर में रूद्राक्ष का पौधा रोपित किया गया। तत्पश्चात आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कन्या सुमंगला योजना, सहित विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र, चेक वितरण एवं जनपद की 18 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास सहित जनपद शामली की पुलिस लाइन के आवासीय अनावासीय भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कर कमलों द्वारा किया गया।
रविवार को शामली में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंंत्री योगी आदित्यनाथ ने हजारों की संख्या में बैठे जनमानस को संबोधित करते हुए सर्वप्रथम भारत माता की जय, जय कार एवं वंदे मातरम से जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि देश के जवानों और किसानों की भूमि में विख्यात पुलवामा हमले में जनपद शामली के शहीद अमित व प्रदीप कुमार जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए बलिदान दिया उन भारत माता के सपूतों को कोटि-कोटि नमन किया।
मुख्यमंत्री ने 289.45 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया गया। जिसमें पुलिस लाइन के आवासीय एवं अनावासीय भवनों का निर्माण व अन्य कार्यो के लिए 261.46 करोड़ का शिलान्यास व 27.99 करोड की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री द्वारा जनपद शामली में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए उनके द्वारा उपस्थित सभी जनमानस को बधाई दी गई। मुख्यमंत्री ने कहा कि जनपद शामली में पहले उपद्रवियों के डर से व्यापारियों द्वारा पलायन किया जाता था, परन्तु जब से वर्तमान सरकार बनी है तब से उपद्रवी पलायन कर रहे हैं और पलायन करने वाले वापिस आ रहे है। उन्होंने कहा कि 3 वर्षों के दौरान बिना भेदभाव के विकास परक परियोजनाओं को संचालित किया जा रहा है और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन जिलों में अभी तक पुलिस लाइन एवं जिला अधिकारी मुख्यालय नहीं था उन जिलों में अब युद्ध स्तर पर पुलिस लाइन एवं जिला अधिकारी मुख्यालय बनाने का काम किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं और महिलाओं को रोजगार दिया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश का जवान हमारा नौजवान है युवाओं को रोजगार दिया जाएगा सुरक्षा दी जाएगी सम्मान दिया जाएगा और उत्तर प्रदेश में नए भारत के साथ आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास के क्षेत्रों के बड़े-बड़े कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में ऐसे जनपद जिनमें मेडिकल कॉलेज स्थापित नहीं है उन जनपदों में मेडिकल कॉलेज बनाए जाएंगे जिससे कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य का लाभ मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले लोगों को त्यौहार मनाने में भी दिक्कत होती थी बेटियां सुरक्षित नहीं थी परंतु अब हर धर्म का व्यक्ति कानून के दायरे में रहकर अपने त्यौहार को शांतिपूर्वक व सौहर्दपूर्ण तरीके से मनाता है। मंत्री ने यह भी कहा कि यदि कोई कानून का उल्लंघन करता है या सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाएगा तो उसी से ही नुकसान की भरपाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रत्येक जनपद में प्रत्येक रविवार को आरोग्य मेलों के माध्यम से डॉक्टरों द्वारा निःशुल्क जांच एवं कार्ड बनाने का काम व सभी सुविधाएं दी जा रही है इसलिए ज्यादा से ज्यादा पात्र को योजना का लाभ मिले इस उद्देश्य से सरकार विकास के क्षेत्र में कार्य कर रही है।
इस अवसर पर सुरेश राणा मंत्री, गन्ना विकास द्वारा मुख्यमंत्री के जनपद शामली के आगमन के लिए आभार व्यक्त किया गया।और मुख्यमंत्री को जनपद में हो रहे विकास कार्यो की विस्तार से जानकारी दी। गन्ना मंत्री ने कहा कि जिस तरीके से प्रदेश सरकार कार्य कर रही है उससे आने वाले समय में उत्तर प्रदेश सर्वोत्तम प्रदेश बनेगा।
इस अवसर पर विजय कश्यप राज्यमंत्री, डॉ0 प्रिंयवदा तोमर सदस्य उ0प्र0 राज्य महिला आयोग, प्रदीप चौधरी सांसद लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र कैराना, वीरेन्द्र सिंह एम0एल0सी0, तेजेन्द्र निर्वाल विधायक शामली द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव ग्रह अवनीश कुमार अवस्थी सहित मण्डलीय एवं जनपद स्तरीय सभी प्रशासकीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।