कैराना (शामली) नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रो में देश का 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर पालिकाध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया।
शुक्रवार को कस्बे के मुख्य पानीपत खटीमा राजमार्ग शामली रोड पर गोल मार्किट में स्थित पत्रकार संगठन कैराना के कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें शमशाद अहमद अंसारी अध्यक्ष नगर पालिका परिषद कैराना मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम में पत्रकार संगठन कैराना के संरक्षक सुधीर चौधरी व महराब चौधरी के द्वारा प्रसिद्ध शायर, लेखक, चित्रकार व वरिष्ठ पत्रकार रियासत अली ताबिश को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह भेंट करके सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पत्रकार संगठन कैराना के अध्यक्ष संदीप इन्सां ने की, जबकि कार्यक्रम का कुशल संचालन वरिष्ठ पत्रकार अंसार सिद्दीकी द्वारा किया गया। इससे पूर्व, पालिकाध्यक्ष के कर-कमलों द्वारा संगठन के कार्यालय पर ध्वजारोहण किया गया।
इस अवसर पर पालिका सभासद महबूब चौधरी, शादाब चौधरी, हारुन कुरैशी, शगुन मित्तल एडवोकेट, सागर गर्ग, इंतज़ार अंसारी, चौधरी कादिर, राशिद अहमद उर्फ गुड्डू सिद्दीकी, फुरकान अहमद, उम्मेद राणा, पालिकाध्यक्ष पुत्र उमर अंसारी पहलवान व विनीत चौहान इंजीनियर समेत पत्रकार संगठन कैराना के कलमवीरों सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
**************++++++++++++++****************