कैराना। नगर के निराश्रित लोगों को चेयरमैन द्वारा भोजन खिलाया गया।
कस्बे के मुख्य पानीपत खटीमा राजमार्ग पर कई दिनों से कचहरी /तहसील गेट के सामने शंकर भोजनालय व अमित भोजनालय पर समाजसेवी व प्रबुद्ध नागरिकों द्वारा गरीबों व बेसहारा लोगों के लिए भोजन बनाया जाता है। सोमवार को नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष हाजी अनवर हसन वहां पहुंचे। उन्होंने गरीब व बेसहारा लोगों को खाना खिलाया। इस दौरान समाजसेवी एवं सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, विपुल जैन, पूर्व सभासद सुभाष कुमार, अरूण कुमार व अमित कुमार आदि मौजूद रहे।