कैरानाः फोटो वायरल करने की धमकी देकर मांगा धन, एक गिरफ्तार

कैराना। पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार चलाये जा रहे महिला सम्बन्धी अपराध की रोकथाम एवं महिला अपराधों से संबंधित वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के अनुपालन में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस द्वारा युवती की फोटो वायरल करने में ब्लैकमेल कर धन की अवैध मांग करने के मामले में 01 अभियुक्त को घटना में प्रयुक्त मोबाइल सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
    ज्ञात हो कि दिनांक 10.08.2021 थाना कैराना क्षेत्रान्तर्गत वादी को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में जोडकर ग्रुप में वादी व वादी की पत्नी की फोटो एडिट कर वायरल करने तथा फोटो वायरल न करने के एवज में 20,000 रूपये की अवैध मांग करने के सम्बन्ध में थाना कैराना पर तहरीर दाखिल की थी । दाखिल तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा थाना कैराना पुलिस व साईबर की टीम का गठन कर अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश दिये गये ।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
1. मुस्तकीम पुत्र नफीस निवासी आलकलां थाना कैराना जनपद शामली ।
बरामदगी का विवरण-

1.    घटना मे प्रयुक्त 01 मोबाईल (वीवो कम्पनी ) ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-
1. उ0नि0 श्री राजेश कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
2. प्रभारी साईबर सेल श्री कर्मवीर सिंह जनपद शामली ।
2. हे0का0 इन्द्रपाल थाना कैराना जनपद शामली ।