कैराना। परिश्रम एवं निष्ठा भाव से कर्तव्य का निर्वहन कर कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने हेतु डीआईजी ने सीओ कैराना को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है।
सहारनपुर परिक्षेत्र के डीआईजी सुधीर कुमार सिंह ने सीओ कैराना बिजेंद्र सिंह भड़ाना को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया है। उन्होंने कांवड़ यात्रा व श्रावण शिवरात्रि के पर्व को सकुशल संपन्न कराने हेतु अथक परिश्रम एवं निष्ठा भाव से कर्तव्य का निर्वहन करने के चलते सीओ की सराहना की है तथा उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।