दिव्यांगो ने वैक्सीनेशन कैम्प में सेवा कार्य कर की मिसाल कायम
- जनचेतना दिव्यांग सोसायटी शाखा ऊन द्वारा कोरोनारोधी वैक्सीन कैंप का आयोजन

ऊन (शामली)। जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि0 शाखा कस्बा ऊन में कोरोनारोधी वैक्सीन कैम्प प्रथम, द्वितीय व बूस्टर डोज का 101 वांं सेवा शिविर बुधवार 3 अगस्त को दिव्यांगजन व आमजन हेतु सरकारी अस्पताल में आयोजन किया। कैम्प मे मुख्य अतिथि प्रदीप चौधरी निर्वतमान चेयरमैन नगर पंचायत ऊन ने बुस्टरडोज कैम्प का शुभारंभ किया।
           कैम्प में दिव्यांगजन व आमजन तीनो डोज कोरोना वेक्सीन खुराक टीकाकरण कराया। आधार कार्ड व मोबाइल नंबर सहित बुस्टर डोज खुराक ली।              स्वास्थ्य विभाग टीम डॉ0 नदीम अली,गोपाल कुमार,डॉ0 जसबीर गौत्तम ने टीकाकरण किया। टीम कार्यकर्ता शाखा ऊन नगर अध्यक्ष कुलदीप आर्य, नगर उपाध्यक्ष जयप्रकाश,महिला टीम नगर अध्यक्ष आशा,मेनका सौदाई, रानी धीमान,प्रदीपय कुमार, पुष्पा,अजीत ग्राम सापला निवासी दिव्यांग सेवा कार्य हेतु 101 वा कैम्प लगाकर कर्तव्य पालन के साथ जिमेदारी निभाई। इस दौरान संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल,जिलाध्यक्ष वैभव ग़ोयल सहित आदि मौजूद रहे।