सत्संग एवं दीप दान का किया गया आयोजन
कैराना। कस्बे की कटहरा धर्मशाला में सत्संग एवं दीप दान का आयोजन किया गया।
    रविवार को कस्बे के मुख्य चौक बाजार स्थित कटहरा (वैश्य) धर्मशाला में गुरू तेजस्वी दास जी के सानिध्य में सत्संग एवं दीप दान का आयोजन किया गया l जिसमे भारी संख्या में श्रद्धालु सुन्दर प्रवचन एवं भजन पर झूमते नजर आए l कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद शगुन मित्तल एडवोकेट, राकेश गर्ग, साहब सिंह, शुभम, पवन, पुल्कित, संजीव, वैष्णव, सविता, सुधा, एकता व सीमा आदि मोजूद रहे कार्यक्रम के समापन पर प्रसाद वितरित किया गया l

Comments