कैराना। निकाय चुनाव के दृष्टिगत पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। प्रथम शिविर शनिवार (आज) को लगेगा।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण/मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम चल रहा है। इसके तहत मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र के निर्देश पर निकाय चुनाव के दृष्टिगत मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प लगाए जाएंगे। प्रथम शिविर 12 नवंबर को लगेगा। इसके अलावा 20 नवंबर, 26 नवंबर व चार दिसंबर को भी मतदान केंद्रों पर कैम्प आयोजित होंगे। कैम्प के दौरान बीएलओ द्वारा मतदाता निर्वाचक नामावलियों में नाम सम्मिलित करने, त्रुटियों के शुद्धिकरण हेतु आवेदन लिए जाएंगे।