रोड जाम करने के मामले में सहारनपुर न्यायालय में पेश हुए विधायक नाहिद हसन
सहारनपुर। विधानसभा क्षेत्र कैराना से सपा विधायक नाहिद हसन सरसावा में रोड जाम करने के दस वर्ष पुराने मामले में सहारनपुर न्यायालय में पेश हुए है। जहां न्यायालय ने मामले की सुनवाई करते हुए आगामी तारीख 25 नवंबर नियत की है।
       शुक्रवार को पुलिस सपा विधायक नाहिद हसन को चित्रकूट जेल से सहारनपुर लाई थी। जुलाई 2012 में कब्रिस्तान को लेकर दो पक्षों में हुए विवाद के बाद नाहिद हसन ने अपने समर्थकों के साथ सरसावा में रोड जाम किया था, पुलिस ने नाहिद हसन सहित 11 लोगों पर अभियोग दर्ज किया था। इस मामले में जिला न्यायालय से 2013 में सभी को जमानत मिल गई थी, लेकिन विधायक नाहिद हसन न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए थे। इस मामले में वह शुक्रवार को सहारनपुर के एमपी एमएलए न्यायालय में पेश हुए। एसीजेएम के मयंक प्रकाश ने न्यायालय में सुनवाई हुई। मामले में न्यायालय ने 25 नवंबर को आगे की तारीख नियत की है। 
       उधर, न्यायालय में पेशी के दौरान नाहिद हसन के वकील ने बताया कि वह मामले में आपत्ति डालने आए है। नाहिद हसन ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह किसी भी मामले में कुछ नहीं बोलेंगे। वह न्यायालय का सम्मान करते है और जो भी फैसला होगा उन्हें मंजूर होगा। न्यायालय की कार्यवाही के बाद पुलिस सपा विधायक नाहिद हसन को लेकर चित्रकूट जेल के लिए रवाना हो गई।