नगर निकाय चुनाव को लेकर आज भी नहीं हुई सुनवाई


👉 कल छुट्टी के बावजूद भी हाईकोर्ट खुलेगी और निकाय चुनाव पर कोर्ट करेगा सुनवाई

👉 संभवत कल ही इस मामले में आ सकता है फैसला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर  हाई कोर्ट में आज भी सुनवाई नहीं हो पाई है ,बाद कल छुट्टी के बावजूद भी अदालत खुलेगी और निकाय चुनाव पर कोर्ट सुनवाई करेगा, जिसके बाद संभावना है कि कल ही इस मामले में फैसला आ सकता है।

         

बता दें कि उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव को लेकर 12 दिसंबर से अदालत में रोज सुनवाई चल रही है और रोज तारीख आगे बढ़ती जा रही है. आज हाई कोर्ट खुलने का आखिरी दिन था, आज भी मामले की सुनवाई नहीं हो पाई, इसके बाद यह माना जा रहा था कि निकाय चुनाव कई महीने के लिए टल गए हैं चूंकि शीतकालीन अवकाश के बाद अब जनवरी में जाकर अदालत खुलेगी लेकिन हाईकोर्ट ने छुट्टी के बावजूद भी निकाय चुनाव में आरक्षण के मामले पर सुनवाई के लिए कल की डेट निर्धारित कर दी है, कल स्पेशल कोर्ट इस मामले की सुनवाई करेगी और संभावना व्यक्त की जा रही है कि कल ही इस मामले में फैसला भी आ सकता है।