शाहिस्ता खान को नेशनल उर्दू टीचर अवार्ड से किया गया सम्मानित

शामली। ग़ालिब एकेडमी दिल्ली में क़ौमी उर्दू शिक्षक कर्मचारी संघ के ज़ेरे एहतमाम राष्ट्रीय अध्यक्ष वासिल अली चौधरी की सरपरस्ती में उर्दू की तरक़्क़ी व तरवीज के फ़रोग़ के लिए लाहे अमल तैय करने और उर्दू के क्षेत्र मे अच्छी ख़िदमात अंजाम देने  वाले शिक्षकों, अनुवादकों, पत्रकारों और प्रोफेसरों आदि को सम्मानित करने के लिए एक अधिवेशन का आयोजन किया गया।
      अधिवेशन में भारत के अलग-अलग लगभग 22 प्रदेशों से शिक्षक कर्मचारी शामिल हुए। मुल्क के मुख्तलिफ इलाकों से आए हुए सौ से ज़्यादा शिक्षकों आदि को सम्मानित किया गया।
          मुख्य अतिथियों में डायरेक्टर ऑफ एजुकेशन जम्मू कश्मीर, पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहसिना किदवई, प्रयाग विद्धा पीठ यूनिवर्सिटी की उर्दू फारसी की प्रोफेसर स्वालेहा रशीद रहीं। इस मौके पर ज़िला शामली के जूनियर हाई स्कूल लिलोन से सहायक अध्यापिका  शाहिस्ता खान को नेशनल उर्दू टीचर अवार्ड से सम्मानित किया गया।