- संपूर्ण समाधान दिवस में अफसरों ने सुनी जनसमस्याएं
- 25 शिकायतों में पांच का मौके पर हुआ निस्तारण
- 25 शिकायतों में पांच का मौके पर हुआ निस्तारण
कैराना। एडीएम शामली संतोष कुमार सिंह ने कहा कि अवैध कब्जों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लिया जाए। जो कब्जाधारी हैं, उन्हें चिह्नित कर कार्यवाही सुनिश्चित करें।
वर्ष 2023 का प्रथम संपूर्ण समाधान दिवस माह के प्रथम शनिवार को तहसील सभागार में एडीएम शामली संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया। इस अवसर पर किसान नेता आमिर अली ने गांव गोगवान में प्राइमरी स्कूल की चारदीवारी कराकर मिट्टी भराव कराने, गांव बुच्चाखेड़ी निवासी सतपाल रावल ने पंजीठ मार्ग पर अतिक्रमण हटवाने, फैयाज, अरबाज, अहसान आदि ने शत्रु संपत्ति की भूमि का बैनामा करने वाले लोगों पर कार्यवाही करने, नीलम सैनी निवासी मोहल्ला रायजादगान कांधला ने मकान पर अवैध कब्जा हटवाने, ब्रह्मपाल, मनोज कुमार निवासीगण मोहल्ला बिसातियान कैराना ने हल्का लेखपाल की साठगांठ से भूमि पर कुर्रे लगवाने से संबंधित शिकायती प्रार्थना पत्र दिए। संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 25 शिकायती प्रार्थना-पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मौके पर पांच का निस्तारण कर दिया गया।
एडीएम ने कहा कि सरकारी भूमि अथवा निजी भूमि पर किए गए अवैध कब्जों को चिह्नित कर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने शिकायती प्रार्थना- पत्रों के जल्द से जल्द निस्तारण के भी निर्देश दिए। इस दौरान एएसपी शामली ओपी सिंह, एसडीएम कैराना शिवप्रकाश यादव, तहसीलदार कैराना प्रियंका जायसवाल व नगर पालिका परिषद कैराना के अधिशासी अधिकारी इंद्रपाल सिंह आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।