रोवर्स रेंजर्स शिविर मे टेंट हेतु गांठो का प्रशिक्षण

कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना मे रोवर्स रेंजर्स शिविर के द्वितीय दिवस का शुभारम्भ वरिष्ठ प्राध्यापक डा.राजेश अग्रवाल एवं प्रभारी प्राचार्य डा. राकेश कुमार ने झंडारोहण करके किया। 
      डॉक्टर राकेश कुमार ने बच्चो को प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने के लिए प्रेरित किया। रोवर्स प्रभारी डॉक्टर मुकेश कुमार ने बच्चो को अनुशासन के महत्व पर उत्साहवर्धन किया। रेंजर्स प्रभारी डॉक्टर नीतू त्यागी ने आपदा में अवसर तलाशने की शिक्षा दी।               शिविर के दूसरे दिन जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती  गीता रानी एवं जिला संगठन आयुक्त श्री सुरेश कुमार ने टेंट बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की गांठो का प्रशिक्षण देते हुए विपत्ति में संयम रखने पर जोर दिया।
          रोवर्स रेंजर्स शिविर के तीसरे दिन टेंट एवं भोजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। शिविर संचालन में टीम लीडर निक्की, जावेद, पारिक, चंदन ,मोनू आदि का उत्साहपूर्ण योगदान रहा। पप्पन एवं गौरव ने व्यवस्था में सहयोग किया।

Comments