अवैध शराब की भट्ठी सहित आरोपी गिरफ्तार

कैराना। पुलिस ने अवैध शराब की भट्ठी पर छापेमारी की। मौके से शराब व उपकरणों के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
       सोमवार को कोतवाली पुलिस को क्षेत्र के गांव बुच्चाखेड़ी के जंगल में अवैध शराब निर्माण की भट्ठी के चलने की मुखबिर खास से सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने मौके पर छापेमारी की। मौके से पांच लीटर कच्ची शराब, दो लीटर अपमिश्रित शराब, एक किलोग्राम यूरिया खाद,शराब की भट्ठी, ड्रम, गैस सिलेंडर आदि बरामद हुआ। साथ ही, पुलिस द्वारा एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दीपक पुत्र पीतम निवासी गांव बुच्चाखेड़ी बताया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।
Comments