मॉर्निंग रेड में 24 घरों में पकड़ी बिजली चोरी
- हाईलाइन लॉस के चलते की गई कार्यवाही, दर्ज कराई एफआईआर

कैराना। हाईलाइन लॉस के चलते विद्युत विभाग द्वारा मॉर्निंग रेड अभियान चलाया गया। इस दौरान 24 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। मामले में आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा दी गई है।
   शुक्रवार को उपखंड अधिकारी कैराना ओमप्रकाश बेदी के नेतृत्व में विभागीय टीम ने पुलिस बल के साथ नगर में बिजली चोरी की रोकथाम हेतु मॉर्निंग रेड अभियान चलाया। इस दौरान नगर के मोहल्ला खैलकलां, इमाम गेट व पुराना बाजार आदि में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई, जिसमें 25 घरों में बिजली चोरी पकड़ी गई। टीम ने मौके पर वीडियोग्राफी करते हुए संबंधित व्यक्तियों के केबिल जब्त कर लिये तथा उन्हें बिजली चोरी नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई। विद्युत विभाग के इस अभियान के चलते बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा।
        वहीं, दिन भर चलाएंगे अभियान के दौरान बकायेदारों से लाखों रुपया भी बकाया जमा कराया गया। एसडीओ ओमप्रकाश बेदी ने बताया कि हाईलाइन लॉस के चलते यह कार्यवाही की गई है। बिजली चोरों के खिलाफ अभियान निरंतर जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि सभी 24 लोगों के विरुद्ध बिजली चोरी की एफआईआर दर्ज करा दी गई है। टीम में जेई राकेश कुमार, tg2 अमित राठी व सचिन तिवारी आदि मौजूद रहे।
--------------