आकाशीय बिजली गिरने से दो मजदूरों की मौत
— खेत में बारिश से बचने के लिए पेड़ के साये में खड़े थे मजदूर, हादसे से परिवार में पसरा मातम

कैराना। खेत में गोभी कटाई के दौरान बारिश के कारण पेड़ के साये नीचे खड़े दो मजदूरों पर आकाशीय बिजली गिरने से उनकी दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर मौजूद आधा दर्जन से अधिक मजदूर बाल—बाल बच गए। हादसे के बाद परिजन शवों को अपने घर ले गए। सूचना पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची तथा परिजनों से आवश्यक जानकारी जुटाई। परिजनों ने मृतकों का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। वहीं, परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
   नगर के मोहल्ला खैलकलां निवासी कासिम (29) व मोहल्ला अफगानान निवासी अरशद (18) मजदूरी कर अपने परिवार का पालन—पोषण करते थे। सोमवार को वह अन्य लोगों के साथ खुरगान बाईपास के निकट स्थित पीरजी भूरा के खेत में गोभी कटाई के लिए मजदूरी करने गए थे। दोपहर करीब ढ़ाई बजे अचानक मौसम का मिजाज बदलने से काले बादल छा गए और आकाशीय की गड़गड़ाहट शुरू हो गई। इसी बीच बारिश के कारण मजदूर खेत में चकरोड़ के किनारे पर खड़े पेड़ के साये नीचे खड़े हो गए। तभी पेड़ पर आकाशीय बिजली गिर पड़ी, जिस कारण कासिम व अरशद चपेट में आ गए तथा उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसके बाद वहां मौजूद मजदूरों में अफरा—तफरी मच गई। मामले की सूचना मोहल्ले के लोगों को दी गई, जिसके बाद मौके पर लोग जमा हो गए तथा दोनों मजदूरों को निजी चिकित्सक के यहां ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिजन बगैर किसी कानूनी कार्रवाई के शव को अपने साथ ले गए। बाद में हादसे के संबंध में एसडीएम को भी सूचना दी गई। एसडीएम के निर्देश पर राजस्व टीम मौके पर पहुंची। टीम ने हादसे के संबंध में जानकारी हासिल की। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया।
———