वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक को प्रशस्ति-पत्र देकर किया सम्मानित
कैराना (शामली)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीबी विभाग में कार्यरत वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक को विभागीय अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
      राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम और सब नेशनल सर्टिफिकेशन कार्य के अंतर्गत जिले को ब्रांज मेडल मिला है। विभाग में कार्यरत कर्मचारियों के उत्कृष्ट कार्य की अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई है। इसी के तहत कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के टीबी विभाग में कार्यरत वरिष्ठ लैब पर्यवेक्षक जरीफ अहमद को मंगलवार को सीएमओ शामली कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉ. संजय अग्रवाल व डीटीओ डॉ. अनिल कुमार द्वारा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया है। साथ ही, उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई है।
.............
Comments