एनएसएस स्वयंसेवियों ने पोस्टर के माध्यम से दिया बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ का संदेश


👉 राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन
कैराना। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कैराना में महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के तत्वावधान में तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्वयंसेवियों द्वारा उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की गई।
          बुधवार को शासन के निर्देशों के अनुपालन में समस्त एनएसएस स्वयंसेवियों और छात्र-छात्राओं ने भारत में सेमी कंडक्टर सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 3 सेमी कंडक्टर सुविधाओं (धोलेरा,गुजरात में फैब फैसिलिटी, साणंद गुजरात में OSAT फैसिलिटी एवम मोरीगांव, असोम में OSAT फैसिलिटी) की आधारशिला संबंधी उद्बोधन की यूट्यूब पर लाइव स्ट्रीमिंग को देखा।
        तृतीय एकदिवसीय शिविर में एनएसएस स्वयंसेवियों ने भारत में बढ़ते लिंगानुपात, महिला शिक्षा और सशक्तिकरण की वर्तमान स्थिति पर चिंतन मनन किया और अपने विचार प्रस्तुत किए। स्वयंसेवियों ने पोस्टर के माध्यम से महिला संबंधी मुद्दों को रचनात्मकता के साथ प्रस्तुत किया और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का संदेश दिया।
      कार्यक्रम अधिकारी डॉ डॉली द्वारा तृतीय एक दिवसीय शिविर में 16 से 22 मार्च 2024 तक आर्यपुरी वार्ड संख्या 28 में आयोजित होने वाले सात दिवसीय विशेष शिविर की रूपरेखा और कार्ययोजना के विषय में स्वयंसेवियों को विस्तारपूर्वक बताया गया। सात दिवसीय विशेष शिविर में भाग लेने वाले स्वयंसेवियों द्वारा टोलियों का गठन किया तथा प्रेरक व्यक्तित्वों के नाम पर टोलियों का नामकरण किया गया। तत्पश्चात स्वयंसेवियों को फल वितरित किए गए। एनएसएस के लक्ष्य गीत के गायन के पश्चात तृतीय एक दिवसीय शिविर का गरिमापूर्ण समापन हो गया। शिविर को सफल बनाने में एनएसएस स्वयंसेवी हरप्रीत,प्रदीप, अरसलान, अंजली, रितिका, काजल, जाकिर आदि का विशेष योगदान रहा।
............................