कैराना (शामली)। पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त आरोपी मां-बेटे को गिरफ्तार करने के साथ ही उनके कब्जे से अवैध 15 ग्राम स्मैक व केटीएम मोटर साईकिल बरामद की है।
मंगलवार को पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक के आदेशानुसार चलाए गये मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कैराना के कुशल नेतृत्व में कोतवाली कैराना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्कर मां-बेटे को अवैध 15 ग्राम स्मैक व केटीएम मोटर साईकिल सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस पूछताछ में मां-बेटे ने अपना नाम पता आसिक पुत्र मुरसलीन व सलमा पत्नी मुरसलीन निवासीगण मौहल्ला ब्लाक कॉलोनी कैराना जनपद शामली बताया।
उधर, पुलिस ने गिरफ्तार दोनों मां-बेटे के विरुद्ध
संबंधित धाराओं में नामजद अभियोग पंजीकृत करने के साथ ही उन्हें चलानी कार्यवाही करते हुए जेल रवाना कर दिया है।
....................