👉 गांधी कॉलोनी मैजिक डांस एकेडमी की पूरी डांस टीम ने दी शुभकामनाएं
मुजफ्फरनगर। शहर की गांधी कॉलोनी गांधी वाटिका में होली का त्यौहार बड़े ही धूमधाम, हर्ष, उल्लास, उमंग और उत्साह के साथ मनाया गया भारत माता योग केंद्र के सभी योग साधक योग साधिका ने एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली का त्यौहार मनाया व होली की शुभकामनाएं दी।
वहीं, दूसरी ओर मैजिक डांस एकेडमी संस्थापक डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई व पूरी डांस टीम ने समस्त देशवासियों को होली का त्यौहार की बधाई व शुभकामनाएं दी।
श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर्ड दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी व सदस्यों ने भी रंगों का त्योहार होली की समस्त देशवासियों को शुभकामनाएं दी है। अरोरा गारमेंट कॉस्मेटिक भगत सिंह रोड मीना बाजार मार्केट के संचालक राकेश अरोरा व मुनीश अरोरा ने भी व समस्त स्टाफ ने भी होली के त्यौहार की समस्त देशवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है।
...........................