एचटी—एलटी लाइन हुई टच, उपकरण फुंके
कैराना (शामली)। हाईटेंशन व एलटी लाइन आपस में टच होने के कारण किसानों के विद्युत उपकरण फुंक गए। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा है।
  क्षेेत्र के गांव झाड़खेड़ी निवासी प्रवीण कुमार, दिनेश कुमार, सोनू व महेंद्र आदि ने मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजा है। बताया कि उनके खेत से होकर हाईटेंशन लाइन व एलटी लाइन गुजर रही है, जिनके पोल कई जगहों पर आड़े—तिरछे खड़े हैं। इसी वजह से दोनों लाइन आपस में टच हो गई, जिसमें उनके खेतों पर लगे विद्युत उपकरण फुंक गए। बताया कि पूर्व में कई बार विभागीय अधिकारियों को अवगत कराया गया था, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। 
                आरोप है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है। उन्होंने विभागीय अधिकारियों पर कार्रवाई करने व नुकसान की भरपाई कराए जाने की मांग की है।
......................