कैराना (शामली)। स्वच्छता सर्वेक्षण व मानसून के मद्देनजर पालिका की ओर से 72 घंटे का वृहद सफाई अभियान शुरू किया गया है।
बृहस्पतिवार को शासन-प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार देख रहे उप जिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव के संयुक्त निर्देशन में स्वच्छ भारत मिशन के परियोजना विश्लेषक चांद खान व एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम के नेतृत्व एवं सफाई नायकों की देखरेख में नगर क्षेत्र में 72 घंटे का वृहद सफाई अभियान प्रारंभ किया गया। जिसके तहत नगर मे स्थित 16 छोटे व चार बड़े नाले का स्वच्छता सर्वेक्षण व मानसून के मद्देनजर पालिका की ओर से वृहद सफाई अभियान निरंतर 72 घंटे तक चलेगा। अभियान के चलते पालिकाकर्मियों द्वारा छोटे व बडे नालों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और उनकी सफाई की जा रही है।
...............................