आरएसएस ने किया कुटुंब प्रबोधन कार्यक्रम का आयोजन
👉 भीषण गर्मी भी नहीं रोक पाई परिवारों का उत्साह 
👉 कुटुम्ब प्रबोधन का लक्ष्य परिवारों को संघटित व संस्कारित करना

कैराना (शामली)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कुटुम्ब प्रबोधन गतिविधि द्वारा पारिवारिक मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ, जिसमें भारी गर्मी के बावजूद दर्जनों परिवार मौजूद रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता सह जिला संघचालक आलोक ने की तथा कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संयुक्त क्षेत्र प्रचारक ओमपाल रहें।
     गत शनिवार की सायं आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता संयुक्त क्षेत्र प्रचारक ओमपाल ने भारतीय संस्कृति सभ्यता एवं उस पर हो रहे कुठाराघात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संयुक्त परिवार टूट रहे हैं तथा एकाकी परिवारों की संख्या बढ़ रही है। जिससे हम सभी लोगों को अपने जीवन में बहुत सी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। सहनशीलता व समझौता व्यक्ति के यह दो गुण हैं। जिसके कारण परिवार चलता है। हम अपनी दिनचर्या को ठीक करना और फिर परिवार की दिनचर्या को ठीक करेंगे ऐसा प्रयास ही उत्तम रहता है।
        इस दौरान मुख्य रूप से प्रांत संयोजक विनय, विभाग सह संयोजक मांगेराम, जिला संयोजक अनिल, सह जिला संयोजक शुभम संगल, नगर संघचालक कमल, नगर कार्यवाह अमन,सह नगर कार्यवाह रजत, नगर बौद्धिक प्रमुख अभिषेक, विकास, सुनील, संजीव, संदीप,आकाश व आशु आदि मौजूद रहें।
............................

Comments