परीक्षा पुन: पारदर्शिता से कराने की मांग


कैराना (शामली)। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नीट परीक्षा पुन: पारदर्शिता के साथ कराए जाने की मांग को लेकर अलग—अलग ज्ञापन पत्र सौंपे हैं।
       बृहस्पतिवार को कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तहसील में पहुंचकर महामहित राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को अलग—अलग ज्ञापन  सौंपे हैं। बताया गया कि नीट परीक्षा के रिजल्ट में लाखों अभ्यर्थियों को निराश किया गया है, जिसके चलते युवाओं का भविष्य अधंकारमय जाता दिखाई दे रहा है। आरोप है कि एक के बाद एक कई परीक्षाओं में धांधली हुई है। उन्होंने पुन: नीट परीक्षा पारदर्शिता के साथ कराए जाने की मांग की है। इस दौरान अशवनी शर्मा, नदीम अहमद एडवोकेट, आसिफ चौहान एडवोकेट, नाजिद, चांद, बिलाल आदि मौजूद रहे।
...................
Comments