कैराना। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुले तो विद्यालय का कोलाहल और रौनक लौट आयी वैसे तो अध्यापको के लिए स्कूल 24 जून को ही खुल गये थे परन्तु बच्चों के लिए 28 जून को विद्यालय आने के विभागीय निर्देश थे।
शुक्रवार को गर्मी की छुट्टियों की मौज मस्ती से निपटकर बच्चों ने स्कूल की ओर रूख किया तो उनका स्वागत फूल देकर व उनके ऊपर फूलो की वर्षा कर किया गया। इससे बच्चे बहुत ही आश्चर्चकित हुए और उनकी ख़ुशी का ठिकाना न रहा।
कक्षा अध्यापकों ने बच्चों से जाना की उनकी छुट्टियां कैसी गुजरी। सभी बच्चों से छुट्टियों के उपयोग की जानकारी ली गयी। उसके बाद बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूख करने के लिए पेड़ पौधों और पुस्तको से मित्रता करने और उनकी देखभाल करने के विषय मे विस्तार से बताया गया। गर्मीयो मे पक्षियों के लिए दाने और पानी का इंतजाम कर उनसे दोस्ती करने के लिए प्रेरित किया गया।
मिड डे मिल मे बच्चों को स्वादिष्ट खीर परोसी गयी और केले दिये गये। गर्मी की छुट्टीयों की मौज मस्ती करने के बाद बच्चों को नियमित स्कूल आने और मन लगाकर पढ़ने की सलाह दी गयी । सभी गतिविधियों मे प्रधानाध्यापक राकेश सैनी के साथ समस्त स्टाफ का सहयोग रहा।
............................