हरियाणा रोडवेज बस ने बुलेट बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचला, मौत
👉 शामली बाईपास फ्लाईओवर के निकट हुआ हादसा, पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

कैराना (शामली)। तेज रफ्तार हरियाणा रोडवेज डिपो की बस ने बुलेट बाइक सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। हादसे में तीनों दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस तीनों दोस्तों को लेकर सीएचसी में पहुंची। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।
      सोमवार को कैराना कोतवाली क्षेत्र के शामली बाईपास फ्लाईओवर के निकट दर्दनाक हादसा हुआ। जहां हरियाणा रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने बुलेट बाइक में टक्कर मार दी और बाइक पर सवार तीन दोस्तों को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार शारिक पुत्र कालू निवासी मोहल्ला बिसातियान कैराना तथा आसिफ पुत्र शाहिद एवं आसिफ पुत्र रफीक निवासीगण मोहल्ला इकरामपुरा कैराना की मौके पर ही मौत हो गई।
        हादसे के बाद आरोपी चालक मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद तीनों दोस्तों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कैराना पर लेजाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 
      उधर, हादसे के बाद परिजन एवं मोहल्लेवासियों की भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जमा हो गई। परिजनों ने आरोपी चालक की गिरफ्तारी की मांग की। सीओ कैराना अमरदीप मौर्य ने बताया है कि मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
.........................
Comments