कैराना। लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड व मुख्यमंत्री योगी ने सिविल जज गुलफशा को सम्मानित किया है। उन्हें सम्मानित किए जाने पर देवबंद व कैराना में खुशी का माहौल बना हुआ है।
शनिवार को डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी लखनऊ में तृतीय दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सिविल जज गुलफशा को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया। जज गुलफशा ने बताया कि चीफ जस्टिस ने उन्हें सम्मानित करने के दौरान पूछा कि क्या करती हो। इसके बाद उन्होंने बताया कि सर मैं एक जज हूं। फिर चीफ जस्टिस ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि ये आपके उत्तर प्रदेश से जज है, जिस पर मुख्यमंत्री ने भी खुशी का इजहार करते हुए अभिनंदन किया।
बता दें, करीब एक वर्ष पूर्व गुलफशा पीसीएस-जे की परीक्षा में 153वीं रैंक हासिल कर सिविल जज बनी थी। उन्होंने डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय लखनऊ में सन् 2020 में एलएलएम की परीक्षा पास कर फर्स्ट मैरिट हासिल की थी। अब उन्हें सम्मानित किए जाने के बाद गृह जनपद सहारनपुर के देवबंद तथा ननिहाल कैराना में खुशी का माहौल बना हुआ है।
.....................