कैराना (शामली)। नगर पालिका प्रशासन ने प्लास्टिक उन्मूलन महा अभियान के तहत नगर में कपड़े के थैलो का वितरण कर नागरिकों को प्रतिबंधित पॉलीथिन के विषय में जागरूक किया।
शासन-प्रशासन के आदेशानुसार नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी व अधिशासी अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार देख रहे एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव के संयुक्त निर्देशन में नगर में स्वच्छ सर्वेक्षण के अंतर्गत 12 दिवसीय प्लास्टिक उन्मूलन महा अभियान जो 01 से 12 जुलाई तक चलाया जा रहा।
इसी क्रम मे बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक मोहम्मद असलम द्वारा नगर में कार्यरत सफाई मित्रों, रेहडी-पटरी वालों एवं दुकानदारों को निःशुल्क कपड़े के थैलों का वितरण करने के साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथिन एवं डिस्पोजल गिलास आदि के उपयोग न करने की अपील के साथ ही उन्हें प्रतिबंधित पॉलीथिन के विषय में जागरूक किया गया। इस दौरान सफाई नायक अबसार अहमद सहित आदि मौजूद रहे।
.................