कैराना (शामली) । कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए पालिकाध्यक्ष ने अधिकारी एवं कर्मियो को नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर विशेष साफ-सफाई,पेयजल आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए है।
जहां नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी द्वारा कांंवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर साफ सफाई, पेयजल आपूर्ति एवं प्रकाश व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने हेतु विशेष निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, इसी क्रम पालिका के अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप निर्देशन में अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा पालिकाध्यक्ष के आदेशों के अनुपालन में युद्ध स्तर पर साफ-सफाई व पेयजल आपूर्ति हेतु जहां कार्य जोरों पर है। वही, नगर पालिका कर्मचारियों द्वारा नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर बनाए गये डिवाइडर पर नई स्ट्रीट लाइटें व लाइट डेकोरेशन का कार्य जोरों शोरों के साथ चल रहा है। जिससे की रात्रि के समय राजमार्ग जगमग रहे।
उधर, उप जिलाधिकारी कैराना स्वप्निल कुमार यादव द्वारा गत सायं पालिका प्रशासन द्वारा कांवड़ मार्ग पर की जा रही तैयारियां का स्थलीय निरीक्षण कर जायजा किया गया।
.......................