कैराना (शामली)। प्राथमिक विद्यालय बदलूगढ़ का खण्ड शिक्षा अधिकारी शुशील कुमार शर्मा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सभी अध्यापक अपनी-अपनी कक्षाओ मे पढ़ाते मिले। मिड डे मिल मे मंगलवार को मीनू के अनुसार दाल चावल बने थे। मिड डे मिल मे बने भोजन की गुणवत्ता को भी परखा गया।
विद्यालय में 151 के सापेक्ष आज 111 बच्चे उपस्थित मिले। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता अच्छी मिली । सभी शिक्षको के पास शिक्षक डायरी आदि सभी पूरी मिली।
खण्ड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय मे हो रहे विकास कार्यो का भी अवलोकन किया और कहा जब भी स्कूल मे आता हूँ सदा कुछ न कुछ नया मिलता है।
प्रधानाध्यापक राकेश सैनी ने बताया की अभी टॉयलेट के फर्श पर पुनः टाईल्स लगनी हैं । नगर पालिका परिषद कैराना से मिड डे मिल शेड, प्रांगण मे इन्टरलोक और झूले लगवाने का प्रयास हो रहा है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सुझाव दिया की बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर का प्रबन्ध और करा लो तो स्कूल और अच्छा हो जाएगा। स्कूल की सभी व्यवस्थाएं देख खण्ड शिक्षा अधिकारी कैराना प्रसन्न नजर आये।
....................