राष्ट्रीय लोक अदालत मे अधिक से अधिक वादो का निस्तारण सुनिश्चित कराने हेतु आयोजित हुई बैठक

कैराना (शामली)। माननीय उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली के निर्देशों के अनुपालन में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 14 सितंबर 2024 के आयोजन में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण सुनिश्वित कराने हेतु बृहस्पतिवार को सायं 04:00 बजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शामली द्वारा श्रीमती सीमा वर्मा नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत / विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो) शामली की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गयी।
     जिसमें श्रीमती प्रतिभा प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली, परमानन्द झा ए.डी.एम. (जे.) शामली, राहुल सिंह-नायाब तहसीलदार, विशम्बर सिहं-राजस्व निरीक्षक ऊन, सचिन शर्मा-एस.एच.ओ. आदर्शमण्डी शामली, नीरज कुमार-एस.एस.आई. कोतवाली शामली, राहुल सिसौदिया एस.ओ. बाबरी, प्रवेश कुमार एस.एच. ओ. गढीपुख्ता, आनन्द कुमार-उ.नि. कैराना, देवेन्द्र कुमार एस.ओ. कांधला मौजूद रहे।
    बैठक में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के बारे में उपस्थित पदाधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया गया तथा बैठक में पदाधिकारीगण से प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन के बाबत सम्बन्धित थानों को राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु चिन्हित वादों में नोटिस / समन के तामीला कराये जाने हेतु प्रेषित नोटिस / समन का तामीला सम्बन्धित थानों के द्वारा नियमानुसार कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। 
       राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व सम्बन्धी वाद, भूमि अधिग्रहण सम्बन्धी मामले, आपदा राहत वाद, आयकर वाद, मगर निगम / नगर पालिका अधिनियम, उपभोक्ता फोरम वाद से सम्बन्धित मामले, विद्युत एवं जल कर से सम्बन्धित मामले तथा सभी प्रकार के शमनीय प्रकृति के आपराधिक मामलो का निस्तारण अन्तिम रूप से कराया जा सकता है जिसके विरूद्ध कोई अपील योजित नहीं होती है तथा लोक अदालत के माध्यम से वादों का शीघ्र निस्तारण हो जाता है जिससे आम जनमानस को सस्ता व सुलभ न्याय प्राप्त होता है और यही लोक अदालत के आयोजन का मुख्य उद्देश्य हैं। 
        बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों को आगामी लोक अदालत में अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु अपना योगदान प्रदान करने हेतु कहा गया।
.....................

Comments