कोलकाता की घटना के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने निकाला कैंडल मार्च

कैराना (शामली)। कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप की घटना और हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने कैंडल मार्च निकालकर डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी और पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की। 
        मंगलवार शाम करीब 7:00 बजे प्राचीन देवी मंदिर तालाब से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और नगर के लोगों ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान महिला डॉक्टर को श्रद्धांजलि दी गई और निष्पक्ष जांच और अपराधियों को फांसी देने की मांग की गई। इसके अलावा देशभर में महिला की सुरक्षा के लिए और अधिक कड़े कानून बनाने की मांग की गई। साथ ही पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन की मांग की गई। कैंडल मार्च प्राचीन देवी मंदिर तालाब से प्रारंभ होकर गौशाला रोड, चौक बाजार, बेगमपुरा बाजार होते हुए शामली बस स्टैंड पर जाकर संपन्न हुआ। 
     इस अवसर पर आकाश भारती, शुभम सिंघल, अमन गर्ग, जयपाल सिंह कश्यप एडवोकेट, रोहित बजरंगी, विकास वर्मा, शगुन मित्तल एडवोकेट, आलोक गर्ग, आशीष सैनी, सोमपाल, राकेश गोयल, सचिन चौहान व आलोक चौहान एडवोकेट आदि मौजूद रहे।
....................
Comments