मंडावर उपचुनाव में निवर्तमान प्रधान के पुत्र ने मारी बाजी
कैराना (शामली)। ग्राम पंचायत मंडावर के उपचुनाव की मतगणना में निवर्तमान प्रधान के पुत्र तनवीर ने अपने प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को 233 मतों से पराजित किया है। निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित प्रधान को प्रमाण पत्र सौंप दिया है।
   ग्राम पंचायत मंडावर के प्रधान अब्बास का बीमारी के चलते निधन हो गया था। दो दिन पूर्व गांव में प्रधान के रिक्त पद पर उपचुनाव हुआ था, जिसमें 1534 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। उपचुनाव में चार प्रत्याशी तनवीर, अफसाना, दिलशाद व सानो चुनावी मैदान में थे।                       बृहस्पतिवार को ब्लॉक कार्यालय पर निर्वाचन अधिकारी/तहसीलदार अर्जुन सिंह चौहान की देखरेख में प्रातः आठ बजे मतगणना प्रारंभ हुई। एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने भी मतगणना स्थल पर पहुंचकर निष्पक्षता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए। करीब नौ बजे मतगणना समाप्त हुई, जिसमें तनवीर को 864 मत प्राप्त हुए और उन्हें 233 मतों से विजयी घोषित किया गया। अफसाना को 631, दिलशाद को 10 व सानो को मात्र एक मत मिला। जबकि 28 मत निरस्त किए गए। वहीं, एसडीएम की मौजूदगी में निर्वाचन अधिकारी ने नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान को प्रमाण पत्र सौंपा। नवनिर्वाचित प्रधान तनवीर निवर्तमान प्रधान स्वर्गीय अब्बास का पुत्र है। उनके विजयी घोषित होने के बाद समर्थकों में खुशी का माहौल बना हुआ है।
................
Comments