स्वास्थ्य विभाग द्वारा पथिक युवाओं को दी गई वायु प्रदूषण की जानकारी
👉 स्वास्थ्य विभाग द्वारा वायु प्रदूषण पर आधारित क्विज प्रतियोगिता में पथिक युवा मो.शाहरुख ने प्राप्त किया प्रथम स्थान
कैराना (शामली)। विजय सिंह पथिक राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कैराना में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग,उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित  नेशनल प्रोग्राम फॉर क्लाइमेट चेंज एंड ह्यूमन हेल्थ के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कैराना के चिकित्सकों की टीम ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के सहयोग से वायु प्रदूषण के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। 
     सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,कैराना के चिकित्साधीक्षक डॉ शैलेंद्र चौरसिया, अतुल  गर्ग ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक, डॉ मीनाक्षी व डॉ रितु ने छात्र-छात्राओं को वायु प्रदूषण के कारण,उसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों एवं बचाव के उपायों पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।
     वायु प्रदूषण के विषय में छात्र-छात्राओं में जागरूकता पैदा करने के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभागिता की।प्रतियोगिता में मो.शाहरुख बी.एस. सी. प्रथम सेमेस्टर ने प्रथम स्थान, सानिया बी.एस. सी. प्रथम सेमेस्टर ने द्वितीय तथा अजरा मिर्जा बी.ए. प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक मंडल में डॉ राकेश कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर बॉटनी, डॉ डॉली असिस्टेंट प्रोफेसर राजनीति विज्ञान एवं कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई तथा डॉ नीतू त्यागी असिस्टेंट प्रोफेसर अंग्रेजी रही। सभी विजेता छात्र-छात्राओं स्वास्थ्य विभाग के टीम द्वारा ट्रॉफी एवं प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। 
      कार्यक्रम के अंत में डॉ डॉली कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई द्वारा आभार ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना प्रथम इकाई के स्वयंसेवियों साकिब, मुकीम, सुहैल, उस्मान, सानिया व आदित्य का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
.....................
Comments