पालिका प्रशासन द्वारा मुख्य मार्ग पर किया गया वृक्षारोपण
कैराना (शामली)। स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत नगर के मुख्य पानीपत-खटीमा राजमार्ग पर स्थित मदरसे के निकट वृक्षारोपण किया गया।
         रविवार की प्रातः नगर पालिका परिषद कैराना के अध्यक्ष शमशाद अहमद अंसारी एवं अधिशासी अधिकारी समीर कुमार कश्यप के संयुक्त निर्देशन में स्वच्छता सेवा अभियान के अंतर्गत नगर के मुख्य पानीपत- खटीमा राजमार्ग पर स्थित मदरसा इशा अतुल इस्लाम के निकट वृक्षारोपण किया गया।
        इस अवसर पर शाकिर हुसैन कर निर्धारण अधिकारी, जैगम हुसैन कार्यालय अधीक्षक, इरशाद अली निर्माण लिपिक, तासीम अली जलकल लिपिक, इनाम हसन गृह कर लिपिक, रविन्द्र कुमार सफाई लिपिक, विपुल पंवार अधिष्ठान लिपिक, रवि कान्त योजना लिपिक, सफाई नायक राज कपूर, मौहम्मद असलम स्वच्छ भारत मिशन एसबीएम लिपिक तथा मोहम्मद उमर, अंसार अहमद व राशिद अंसारी सहित पालिका कर्मियों ने भाग लिया।
...............................
Comments